A surprising incident has come out from Maharashtra. The water of the famous Lonar lake has suddenly turned pink. Common people and scientists are surprised to see this change for the first time. So let's tell you this is called Lonar lake in Maharashtra. And is important for Maharashtra. This lake is located in Buldhana district of Maharashtra. Which is 500 km from Mumbai. And now it has become popular among tourists.
महाराष्ट्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां की मशहूर लोनार झील का पानी अचानक गुलाबी रंग में बदल गया है. पहली बार हुए इस बदलाव को देखकर आम लोग और वैज्ञानिक हैरान हैं. तो चलिए आपको बताते है महाराष्ट्र में ये लोनार झील कहा है. और महाराष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण है. ये झील महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में स्थित है. जो मुंबई से 500 किलोमीटर दूर है. और अब ये पर्यटकों के बीच लोकप्रिय हो गया है.
#Maharashtra #LonarLake #oneindiahindi